इस बार बोर्ड परीक्षा में 76 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले कार्तिकेय स्वरूप ने बताया कि खेल के कारण वह बोर्ड इक्जाम की तैयारी में समय नहीं दे पाए। उन्होंने बताया कि मेरी मां कांउसलर है और उन्हीं की मदद से मैंने बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। मैंने इतने अच्छे मार्क्स के बारे में कभी सोंचा नहीं था, बोर्ड परीक्षा में मम्मी-पापा का मार्गदर्शन और बड़े भाई द्वारा बताए गए समय प्रबंधन के गुर ने सफलता में मदद की। सफलता प्राप्त करने के लिए किसी काम के प्रति उत्साह, आत्मविश्वास और नियमित दिनचर्या का होना जरूरी है, मैंने अपनी सफलता के लिए रोजाना दो घंटे पढ़ाई की है।
कार्यक्रम में डी.पी.एस नोएडा की प्रिंसपल कामिनी
भसीन ने सभी बच्चों को सफलता की बधाई देते हुए कहा कि माता-पिता पढ़ाई के साथ-साथ
बच्चें के व्यक्तिगत रूचि का भी ध्यान रखें। खेल और पढ़ाई में समानता बनाए रखें
साथ ही व्यक्तिगत रूचि को प्राथमिकता दें।
सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया
कि यह अच्छी बात है कि इतनी कम उम्र में हमारे शहर से बच्चे खेल-कूद के साथ-साथ
अच्छे नंबर प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया आज के समय में लोंगो को
मल्टिटास्किंग होना जरूरी है। इस कार्यक्रम को श्रोता रेडियो सलाम नमस्ते पर
रविवार की दोरहर दो से शाम के चार बजे तक सुन सकेंगे।