Monday 31 March 2014

आईएमएस में बीबीए हाट का आयोजन

हाट में बीबीए के छात्रों ने 2 दर्जन से भी अधिक स्टॉल लगाए थे, जिनमें भेलपापरी, लस्सी गोलगप्पे, ज्यूलरी एवं होम डेकोरेशन के दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। आईएमएस के बीबीए डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित हाट का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मार्केटिंग स्किल एवं व्यापार के तौर तरीको से रूबरू कराना था। शुक्रवार को आयोजित हाट की शुरूआत आईएमएस के प्रसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता ने रीबन काट कर किया। इस कार्यक्रम में आईएसएस के शैक्षणिक निदेशक डॉ.कमलजीत सिंह, शैक्षणिक डीन डॉ.मोनिका गुप्ता के साथ संस्थान के सभी फैकल्टी एवं छात्र उपस्थित थे।
हाट में छात्रों को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रेसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित यह तीसरा बीबीए हाट था, जिसमें बच्चों नें सराहनीय काम किया। इस कार्यक्रम में बेस्ट क्रिएटिव आईडिया के साथ सबसे अधिक कमाई करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय छात्रों के ग्रुप को क्रमशः 1000, 600 एवं 500 रूपए से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सलोनी, रिचा, राजन के यूथ स्टेशन स्टॉल को गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने में मयंक, योगेश, कृतिका, श्रेया, प्रताप एवं ऐश्वर्या के शरबते अंदाज को मिला, वहीं तृतिय पुरस्कार चिराग आकांक्षा एवं प्रयांक के फ्लोटो शॉप को गया।

Saturday 29 March 2014

Entertainment Program/Show & Media Visit at Sahara Samay News Channel

The students of BBA and Law attended an Entertainment Program/Show followed with Media Visit at Sahara Samay News Channel on March 21, 2014. They enjoyed the Laughter Poetry Show ‘Maza Aa-gaya’. During this show students availed the opportunity to learn about the working methodology of the channel, use of the technology and programming trends of channel. The show was telecasted on SAMAY Channel at 10:30 pm (Sunday March 24, 2014) 
Apart from talk show the students got an opportunity to know about the working of Sahara Samay TV News Channel’s Input, Output, In-just, Studio, Editing bay, VO chamber, PCR, MCR departments and Assignment desk. The students achieved the basic knowledge about the working of a TV Channel, Newspaper and Web-portal. Nine students participated and enjoyed the event and media visit followed with refreshment arranged by the channel. This visit was coordinated by Mr. Pramod Kumar (SJMC), Dr.Sachin Batra (SJMC), Dr. Neeti Sinha (Law) and Ms. Harkaranjeet Kaur (BBA).

Thursday 27 March 2014

आईएमएस में इग्ज़ेक्यटिव पैनल डिस्कशन का आगाज

इस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज(आईएमएस) नोएडा ने इग्ज़ेक्यटिव पैनल डिस्कशन सीरिज का आगाज किया। वर्ष के प्रत्येक महीने में आयोजित होने वाले इस पैनल डिस्कशन में देश-विदेश से आए विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
मंगलवार को आयोजित वर्ष के पहले इग्जेक्यटिव पैनल डिस्कशन मंथन फॉर नेकस्ट में बतौर मुख्य पैनलिस्ट आईआईएम अहमदाबाद के सेंटर फॉर रिटेल के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पियूष सिंन्हा, मोबाइल स्टोर के पूर्व सीईओ श्रीकांत गोखले, एफडीडीआई के मुख्य सलाहकार अनिल शर्मा के साथ आईएमएस नोएडा के शैक्षणिक निदेशक डॉ.कमलजीत सिंह, डीन मैनेजमेंट प्रोफेसर पी.के अग्रवाल, और फैकेल्टी प्रो.कुलदीप कॉल मैजूद थे।
इस पैनल डिस्कशन में मल्टी ब्रांड खुदरा व्यापार (MBRT) में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और भारतीय रिटेल क्षेत्र को विदेशी निवेश की जरूरत एवं बढ़ावा देने की आवश्यकता पर चर्चा की गई। प्रोफेसर पियूष सिंन्हा ने कहा कि  आम धारणा है किविदेशी रिटेल को बढावा देने से लोकल किराना मार्किट को नुकसान पहुचेगा। किन्तु ऐसा सोचना गलत होगा विदेशी रिटेल से होड़ के चलते किराना मार्किट अपने ढाचे एवं ढंग में बदलव कर बेहतर बन सकते है।
वहीँ श्रीकांत गोखले ने कहा की विदेशी कंपनियों का भारत में रिटेल आउटलेट खोलना कोई सरल प्रक्रिया नहीं है जिस कारण विदेशी कंपनिया भारत में रिटेल आउटलेट खोलने में हिचकिचाते है इसलिए सरकार को अपनी पोलिसी में बदलाव की जरुरत है 
कार्यक्रम के अंत में डॉ.कमलजीत सिंह ने कहा कि हम आगे भी इग्ज़ेक्यटिव पैनल डिस्कशन सीरिज के तहत अन्य विषयों पर विशेषज्ञों के साथ इसी प्रकार की चर्चा जारी रखेंगे।

Wednesday 26 March 2014

A Guest Lecture on an Overview of Service Tax

A guest lecture on an overview of service tax was held from 11am to 1pm on 13th march 2014 inside our seminar hall.It was coordinated by BBA Programme coordinator Harkiranjeet kaur Mam & the faculty members of BBA department.50-60 students from various semesters attended the lecture along with  Our Dean Management Prof. P.K.Aggrawal Sir.The purpose of the seminar was to chalk out a brief introduction on service tax along withits  need and expansion . The lecture was conducted by Sir Ujjwal Pant, a qualified company secretary & a law graduate from University of delhi.He has around 10 years of post qualification experience working in different capacities both in the private sector and public sector. He is currently associated as Reporting Officer with the Finance Committee of Parliament of India. He has worked extensively in the areas of Corporate Restructuring and Taxation. He was responsible for finalizing the reports on historic legislations like the Companies Bill 2012, Direct Tax Code 2010, the GST Bill, etc., that  would entirely change the regulatory landscape for the corporate sector in the years to come.
Before the session, Sir Ujjwal Pant, Dean Management Prof. P.K.Aggrawal& other faculty members enlightened the lamp before the  GodessSaraswati.
Then Dean Management Prof. P.K.Aggrawal Sir honoured Sir Ujjwal Pant, a good luck plant and a gift of token. Student among us captured the moment and everybody clapped for admiration. Now the session begun with introductory part of the service tax and prolonged touching all the necessary details regarding constitution, expansion, exemption & collection of service tax.
We cleared our doubts asking Sir Ujjwal Pant necessary act and the specified articles. We also solved numerical problems in order to  calculate  service tax . After the interactional session Prof. P.K.Aggrawal  spoke few words admiring the guest and the students for worthy session.

Tuesday 25 March 2014

Two days FDP on BIGDATA Analytics using HADOOP Technology

The inaugural session of FDP began at Institute of Management Studies, Noida on 21st March, 2014 followed by two days technical session program. The program began with the lightening of lamp by Mr. P.K. Agarwal (Dean-Management), Mr. Vikas Shrivastava (trainer), Dr. Manju Gupta (HOD, IT), Ms. Neetu Singh, Ms. Ruchi Saxena and Ms. Priti Rani Rajvanshi.
Mr. P.K. Agarwal (Dean-Management) welcomed the delegates and enlightened them on the relevance of Big Data Analytics. He said that more and more businesses are finding out that they need to analyze their stored data to help them make better business decisions and HADOOP now a day is a good solution provider in this regard.
On this occasion, the trainer Mr. Vikas Srivastava told that HADOOP is a like a fine wine: It gets better with age as rough edges (or flavor profiles) are smoothed out. This is the technology of future of Big Data. He said that HADOOP, however, lets you store as much data as you want in whatever form you need, simply by adding more servers to a HADOOP cluster. Each new server (which can be commodity x86 machines with relatively small price tags) adds more storage and more processing power to the overall cluster. This makes data storage with HADOOP far less costly than prior methods of data storage.
Dr. Manju Gupta (HOD-IT) also welcomed the delegates and gave vote of thanks. Ms. Neetu Singh gave token of respect to the trainer.
The event is coordinated by Ms. Neetu Singh, Ms. Ruchi Saxena and Ms. Priti Rajvanshi. The inaugural session was anchored by Ms. Ayushi Alagh.
For more details about this news please visit @ http://imsnoida.com/?page=hadoop

Monday 24 March 2014

आईएमएस में एफडीपी का आयोजन

इस्टीट्यूटऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में बिग डेटा एनालिटिक्स यूजिंग हडूप टेक्नालॉजी पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय एफडीपी में कॉर्पोरेट ट्रेनर विकास श्रीवास्तव ने आईटी के फैकल्टी को भविष्य में डेटा स्टोरिंग से जुड़ी समस्या एवं निराकरण के उपाए की जानकारी दी। एफडीपी में आईएमएस नोएडा के अलावा अजय कुमार गर्ग इंजिनियरिंग कॉलज, थापर विश्वविद्यालय, अमिटी विश्वविद्यालय, महाराज अग्रसेन विश्वविद्यालय, सी डैक नोएडा कैम्पस एवं भारतीय विद्या भवन से आए 60 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को शुरू हुए इस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरूआत आईएमएस के सलाहकार आलोक अग्रवाल, शैक्षणिक निदेशक डॉ.कमलजीत सिंह, शैक्षणिक डीन डॉ.मोनिका गुप्ता के साथ कॉर्पोरेट ट्रेनर विकास श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जलित कर किया।
हडूप टेक्नालॉजी की चर्चा करते हुए विकास श्रीवास्तव ने बताया कि आज हम टेक्नालॉजी पर पूरी तरह आश्रित हो चुके हैं। इसके बिना कुछ कर पाना संभव भी नहीं है। ऐसे में आनेवाले समय में हमारे पास डेटा का भंडार बढ़ता जाएगा और उसे स्टोर करने में कठिनाईयां आएगी, इन्हीं समस्यों को ध्यान में रखकर हडूप टेक्नालॉजी को बड़े पैमाने पर अपनाया जाने लगा है। जो बड़े से बड़ा डाटा को कम स्पेस में स्टोर कर सकता है। इस टेक्नालॉजी को अपनाकर कम कीमत में डेटा भंडारण की समस्या ने निजात पाया जा सकता है। इस एफडीपी में विकास ने हडूप अपाचे, हडूप इको सिस्टम, हडूप डिस्ट्रीब्यूटेड फाइल सिस्टम, हडूप कलास्टर, हडूप इंस्टॉलेशन, कन्फीगरेशन, सिक्यूरिटी एवं मेंटेनेंश की भी चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में आईटी डिपार्टमेंट की एचओडी मंजू गुप्ता ने एफडीपी में शामिल सभी फैकल्टी को धन्यबाद देते हुए कहा कि हडूप आनेवाले समय में सबसे उपयोगी टेक्नालॉजी साबित होगी। इसके माध्यम से व्यापार के क्षेत्र में डेटा स्टोरिंग की समस्या को कम किया जा सकेगा।
इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में आईएमएस के सलाहकार आलोक अग्रवाल, शैक्षणिक निदेशक डॉ. कमलजीत सिंह, डीन डॉ.मोनिका गुप्ता एवं आईटी के सभी फैकल्टी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन आईटी फैकल्टी नीतु सिह, रुचि सक्सेना एवं प्रिति राजवंशी के संयुक्त नेतृत्व में किया गया।