Thursday 30 May 2013

सलाम नमस्ते में कार्तिकेय ने बताया सफलता का राज

इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज(आई.एम.एस) नोएडा के कम्युनिटी रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 में दसवीं बोर्ड के छात्रों ने अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम में अंडर 19 भारतीय फुटबॉल खलाड़ी और डी.पी.एस नोएडा के दसवीं के छात्र कार्तिकेय स्वरूप ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में एस.डी विद्या स्कूल, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल, ब्रह्मानंद स्कूल, मॉडर्न स्कूल नोएडा, सेठ आनंदराम जयपुरिया, इंदिरापुरम स्कूल गाजियाबाद, आम्रपाली इंग्लिश हाई स्कूल गाजियाबाद और जे.के.जी इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी सफलता का राज शेयर किए।
इस बार बोर्ड परीक्षा में 76 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले कार्तिकेय स्वरूप ने बताया कि खेल के कारण वह बोर्ड इक्जाम की तैयारी में समय नहीं दे पाए। उन्होंने बताया कि मेरी मां कांउसलर है और उन्हीं की मदद से मैंने बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। मैंने इतने अच्छे मार्क्स के बारे में कभी सोंचा नहीं था, बोर्ड परीक्षा में मम्मी-पापा का मार्गदर्शन और बड़े भाई द्वारा बताए गए समय प्रबंधन के गुर ने सफलता में मदद की। सफलता प्राप्त करने के लिए किसी काम के प्रति उत्साह, आत्मविश्वास और नियमित दिनचर्या का होना जरूरी है, मैंने अपनी सफलता के लिए रोजाना दो घंटे पढ़ाई की है।
अपनी फ्यूचर प्लानिंग की चर्चा करते हुए कार्तिकेय ने बताया कि कैरियर के अगले मुकाम को हासिल करने के लिए वह स्पोट्स कोटा से पढ़ाई करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि जीवन में खेल के साथ-साथ पढ़ाई में संतुलन होना जरूरी है। कार्तिकेय ने बोर्ड इग्जाम में अच्छे नंबर के लिए अपने कोच और स्कूल की प्रिसपल कामिनी भसीन को शुक्रिया अदा किया।
कार्यक्रम में डी.पी.एस नोएडा की प्रिंसपल कामिनी भसीन ने सभी बच्चों को सफलता की बधाई देते हुए कहा कि माता-पिता पढ़ाई के साथ-साथ बच्चें के व्यक्तिगत रूचि का भी ध्यान रखें। खेल और पढ़ाई में समानता बनाए रखें साथ ही व्यक्तिगत रूचि को प्राथमिकता दें।
बोर्ड परीक्षा में 86 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले एस.डी विद्या स्कूल के छात्र साहिल सहगल ने बताया कि उन्होंने अपनी सफलता के लिए दो महीने से लगातार 3 से 4 घंटे पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि वह आगे चल कर आई.एस.एस ऑफिसर बनना चाहते हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने एन.सी.ई.आर.टी की बुक की सहायता ली, साथ ही लगातार पढ़ाई को नियमित दिनचर्या को अपनाया। उनकी सफलता में माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ को कभी भूलाया नहीं जा सकता।
सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि यह अच्छी बात है कि इतनी कम उम्र में हमारे शहर से बच्चे खेल-कूद के साथ-साथ अच्छे नंबर प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया आज के समय में लोंगो को मल्टिटास्किंग होना जरूरी है। इस कार्यक्रम को श्रोता रेडियो सलाम नमस्ते पर रविवार की दोरहर दो से शाम के चार बजे तक सुन सकेंगे।

Tuesday 28 May 2013

Students celebrated their board Success with Salam Namastey

Institute of Management Studies,Noida community Radio station Salam Namastey 90.4 organised a program “Salam Success” to celebrate the success of 12th Board students.
Around 50 students from various schools of Noida and Ghaziabad were attended the program. Schools like Kothari International School, Brahmanand School, Modern School, Seth Anandram Jaipuria School and Kaitan Public School among the few.
Student of Kothari Public School Sumanya who scored 96.5% told that concentration is the key to success and a student should always make a balance between study and enjoyment.
Exceutive Director IMS Noida Dr A K Shrivastav congratulated these students and also gave scholarship to the toppers of the board exams.

सलाम नमस्ते में “सलाम सक्सेस” का आयोजन

इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आई.एम.एस) नोएडा के कम्युनिटी रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 में सलाम सक्सेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बारहवीं बोर्ड के टॉपर्स ने रेडियो के माध्यम से अपनी सफलता का राज शेयर किया। इस कार्यक्रम में कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा, ब्रह्मानंद स्कूल, मॉडर्न स्कूल नोएडा, सेठ आनंदराम जयपुरिया, इंदिरापुरम स्कूल गाजियाबाद, आम्रपाली इंग्लिश हाई स्कूल गाजियाबाद और जे.के.जी इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों ने शिरकत की।
कोठारी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा के 96.5 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्र सुमन्यु ने सफलता का राज बताते हुए कहा कि खेल-कूद और पढ़ाई के बीच तालमेल होना जरूरी है। साथ ही सफलता के लिए एकाग्रता का होना आवश्यक है। मात्र एक घंटे एकाग्रता से की गई पढ़ाई से भी सफलता प्राप्त की जा सकती है।
आईएमएस के कार्यकारी निदेशक डॉं.ए.के श्रीवास्तव ने छात्रो को बधाई देते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉटकट नहीं है। परीश्रम से सब कुछ पाया जा सकता है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं। छात्रजीवन एक अमूल्य घरोहर है, इसे निर्रथक न गवांए। खेल-कूद के साथ-साथ अपना ध्यान पढ़ाई पर भी फोकस करें।
कार्यक्रम के ओपेन सेशन में कोठारी इंटरनेशनल स्कूल की अध्यापिका अनुराधा ने छात्रो से प्रश्न पूछा कि क्या पढ़ाई के दौरान शिक्षकों की डांट उन्हें हतोत्साहित करता है। जबाव देते हुए छात्र ने बताया कि शिक्षकों की डांट हमेशा उनके लिए प्ररणादायी रही है। एक अन्य प्रश्न का जबाव देते हुए छात्रों ने बताया कि परीक्षा के पहले का तनाव अभी के तनाव से ज्यादा होता है, परीक्षा के बाद कॉलेज चुनने की तनाव के साथ-साथ जिंदगी के नए पड़ाव का रोमांच एवं नए कोर्स में दाखिला हमें उत्साहित करता है।
कार्यक्रम के अंत मे आई.एम.एस की ओर से 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दी गई।
सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि आई.एम.एस हर वर्ष टॉपर छात्रों को स्कॉलरशिप देता रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को दोरहर दो से शाम के चार बजे तक प्रसारित किया जाएगा।

Thursday 9 May 2013

Movie star visited IMS Noida

Star cast of the movie “I don’t Love you” Ruslaan Mumtaz, Chetna Pandey with the associate producer of the movie Dr Pallavi Mishra visited Institute of Management Studies (IMS) Noida community Radio Salam Namastey 90.4. Station Head Barsha Chabaria took their interview for the show “Khaas Salam”.
 Lead actor of the movie Ruslaan told that this is his third movie. His first movie was “Mera Pahla Pahla Pyar” and second movie was Tere sang. He told that the movie is all about Youth and how MMS technology affected the love life.
Chetna Pandey the actress of the movie told that this is her first movie and she is very excited about the film she hoped that audience like her acting.
 Movie Producer Pallavi Mishra told that Amrapali Media Vision always gives a platform to talent. She said this is youth oriented movie and parents should go and watch this movie with their kids.
After the interview they met IMS students and gave Tshirt and music CD’s of the movie. Students were very excited to meet the cast of the movie. The interview will broadcast on Sunday afternoon at Salam namastey 90.4.
Music of the film was directed by Aman Benson and famous singers like Mikka, Shaan and javed ali sung songs of the movie.

फ़िल्मी सितारों ने सलाम नमस्ते में बांटे अनुभव

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आई.एम.एस) नोएडा के कम्युनिटी रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 में फिल्म "आई डोंट लव यू" के कलाकार रुसलान मुमताज, चेतना पाण्डेय और फिल्म की निर्माता डॉ पल्लवी मिश्रा ने शिरकत की। कम्युनिटी रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 पर “खास-सलाम” कार्यक्रम के लिए उन्होंने साक्षात्कार दिया।
 फिल्म के अभिनेता रुसलान ने बताया की यह उनकी तीसरी फिल्म है इससे पहले रुसलान ने "मेरा पहला पहला प्यार" और "तेरे संग" जैसी फिल्मो में अभिनय किया है । “आई डोंट लव यू” फिल्म से अपने फ़िल्मी कैरियर के शुरुआत कर रही अभिनेत्री चेतना पाण्डेय ने बताया की इस फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित हैं और आशा करती हैं की उनका अभिनय सभी को बहुत पसंद आएगा।
 फिल्म में इवान का किरदार निभा रहे रुसलान ने बताया कि फिल्म की कहानी युवाओं पर आधारित है और किस तरह एमएमएस जैसी नयी तकनीक कहानी को नया मोड़ देती है।
 फिल्म की निर्माता डॉ पल्लवी मिश्रा ने बताया की यह फिल्म समाज में एक सन्देश देती है की कैसे युवा पीढ़ी को सचेत रहने की जरुरत है उन्होने अपील की कि माता पिता अपने बच्चों के साथ जा कर यह फिल्म देखें। पल्लवी मिश्र ने बताया की आम्रपाली मीडिया विज़न के बैनर तले बनी यह दूसरी फिल्म है। उनकी कोशिश रहती है की उभरते कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिले।
 फिल्म मे संगीत अमन- बेनसन की जोड़ी ने दिया है एवं गाने मिक्का, शान एवं जावेद अली जैसे मशहूर गायकों ने गए है। कार्यक्रम के अंत में रुसलान और चेतना आई एम एस के छात्रों से भी रूबरू हुए और फिल्म के गानों की सीडी एवं टीशर्ट भी बाटीं।
 सलाम नमस्ते पर यह साक्षात्कार 12 मई को दोपहर के 1 से 2 बजे के बीच प्रसारित किया जाएगा।