लोहरी की संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में पंजाबी गाने एवं ढोल की प्रस्तुती
को सभी ने सराहा। इस मौके पर संस्थान के सभी सदस्यों ने रेबरी और मुंगफली की आहुती
दी एवं प्रसाद के रूप में आपस में भी वितरीत भी किया। संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम
में आईएमएस के प्रेसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता, सलाहकार आलोक अग्रवाल,. शैक्षणिक
डीन डॉ. मोनिका गुप्ता के साथ सभी शिक्षक और छात्र मौजूद थे।
Tuesday, 14 January 2014
आईएमएस में लोहरी का आयोजन
Subscribe to:
Posts (Atom)