इंस्टिट्यूट ऑफ़
मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नॉएडा में आज बी सी ए के द्वितीय वर्ष के छात्रों के
लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का
आयोजन स्कूल ऑफ़ आई टी के ओर से किया गया था जिसमे आई एम एस के डायरेक्टर ऐकडेमिक
डॉ कमलजीत सिंह, डीन ऐकडेमिक डॉ मोनिका गुप्ता,
एचओंडी आई टी डॉ मंजू गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में 150 से अधिक
छात्रों ने शिरकत की।
आई
एम् एस के डायरेक्टर डॉ कमलजीत सिंह ने छात्रों को नए सेशन शुरू होने की हार्दिक
शुभकामनायें दीं।
डॉ
मंजू गुप्ता ने छात्रों को नए सेशन के पाठ्यक्रम एवं गत वर्षो में आईटी के छात्रों
की उपलब्धियों से रूबरू कराया। उन्होने बताया की आई एम्
एस में विभिन्न प्रकार की छात्र कमिटी का गठन किया गया है। जिसमें सोशल अवेयरनेस कमिटी, लैब कमिटी, प्लेसमेंट कमिटी,
स्पोर्ट्स कमिटी आदि शामिल है जिनसे जुड़ कर छात्र अपने हुनर को और निखर सकते है।
आई एम् एस की
डीन ऐकडेमिक डॉ मोनिका गुप्ता ने कहा की आईटी जगत में
रोजगार की अपर संभावनायें हैं किन्तु कंपनिया भी उन्ही छात्रों को मौका देते हैं
जिन्हें किताबी एवं मार्किट जगत दोनों की जानकारी हो।
कार्यक्रम
के अंत में छात्रों को कॉलेज के नियम एवं अनुशाशन की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का सञ्चालन नीतू सिंह के नेतृत्व
में किया गया था।
No comments:
Post a Comment